आज हम बात करने वाले है एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जो ये दावा करती है की आप ऑनलाइन डाटा एंट्री कर पैसे कमा सकते है। तो दोस्तों आज हम बात करेंगे Upworkdata वेबसाइट की जिसकी यूआरएल Upworkdata.com है और आपको बातएंगे की क्या आप सच में इस वेबसाइट पर वीडियो देख कर पैसे कमा सकते है या नहीं। तो अगर आप भी इस वेबसाइट के बारे में जानना चाहते है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा उपयोगी है। तो अब आपको बताते है Upworkdata Site के बारे में।
Upworkdata साइट के बारे में:
Upworkdata.com साइट यह दावा करती है की आप उस साइट में डाटा एंट्री करकर और दूसरों को प्लेटफ़ॉर्म में invite कर पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते है क्या आप सहिमे Upworkdata साइट पैसे देती है या नहीं।
Upworkdata Real or Fake:
जब हमने Upworkdata साइट का रिव्यु किया तो हमने पाया की वह साइट पूरी तरह से फेक है। उसके फेक होने के बहुत कारण है, जैसे की उस वेबसाइट के owner की जानकारी नहीं दी गयी है, एवं वह साइट ठीक से बनी भी नहीं है। इस वजह से वह site सुरक्षित नहीं है। हम आपको उस साइट में रजिस्टर करने के लिए नहीं बोलेगे क्योकि उसमे आपके साथ धोखा हो सकता है।
नीचे दिए हुए पॉइंट्स आपको समझने में मदद कर सकते हैं कि Upworkdata साइट क्यों नकली है।
- विभिन्न users द्वारा और विभिन्न रिपोर्ट्स में एक सामान्य शिकायत की गयी है की Upworkdata साइट पैसा देने का वादा तो करती है पर असलियत में पैसे देती नहीं है।
- वेबसाइट पर स्पष्ट रूप से संपर्क जानकारी नहीं दी गयी है।
- PayUp साइट वीडियो देखकर और दोस्तों को invite करके आसानी से पैसे कमाने का वादा करती है पर पैसे देती नहीं है।
हमारी समीक्षा के अनुसार Upworkdata एक विश्वसनीय प्लेटफ़ॉर्म नहीं है।
Also Read:
Classic Plinko is fake it owes me over £3000